फरीदाबाद, मई 8 -- पलवल। गांव राखौता में किराना दुकानदार पर जानलेवा हमले के मामले में पलवल क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमले में घायल दुकानदार की हालत गंभीर है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता तेजराम ने बताया कि वह अपने भतीजे कृष्ण की दुकान पर बैठे थे। तभी गांव का अजय, धतीर गांव के दीपक उर्फ झबरू, नरेश व अन्य दो युवक सामान लेने आए। पुराने बकाया की मांग पर उन्होंने गाली-गलौज कर कृष्ण पर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट में चोटों को जानलेवा पाए जाने पर संबंधित धाराएं जोड़ीं। क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की टीम ने ...