गोरखपुर, नवम्बर 30 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज पुलिस ने मछलीगांव मंगरहिया बाजार में दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमले के तीन वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को शाम पुलिस ने करीमनगर गांव से वांछित आरोपित चौरी गांव के रहने वाले रितेश सिंह, विकास यादव, अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। मछलीगांव के मंगरहिया बाजार के रहने वाले छोला बटूरा की दुकान चलाने वाले अरविन्द जायसवाल के ऊपर आरोपित समेत मनबढ़ युवक एक दिन पूर्व बाजार में हुए मारपीट में शामिल युवकों के बारे में पूछताछ करने के दौरान मंगलवार को कारोबारी की बुरी तरह पिटाई करने के साथ सिर पर ईंट से प्रहार कर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यह घटना सीसी फुटेज में कैद हो गई है। कारोबारी ने आरोपित समेत पांच युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान...