रांची, अप्रैल 19 -- रांची। वरीय संवाददाता सुखदेवनगर थाना पुलिस ने ठेला पर आईसक्रीम व मिल्क शेक की बिक्री करने वाले दिलखुश किर पर चाकू से वार करने के आरोपी मो ऐनुल को शुक्रवार को होटवार जेल भेज दिया। मामले में जख्मी दुकान संचालक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि गुरुवार को देर शाम में हरमू रोड के गाड़ीखाना चौक के पास ठेला लगाया था। वहां पहुंचे आरोपी को दिलखुश किर ने बादाम शेक पिलाया था। रुपये की मांग करने पर आरोपी ने दुकानदार के साथ मारपीट की। इसी क्रम में छुरा से किए गए वार से दुकानदार की गर्दन पर जख्म हो गए थे। उसका पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद उसकी लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...