कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- कुछ लोगों ने गुमटी संचालक पर चाकू से हमला किया। इसके बाद गल्ले से 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र विधाता ने बताया कि उसने स्थानीय गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुमटी खोल रखी है। एक नवंबर की रात करीब 10 बजे दुकान पर मौजूद था। तभी गांव के रहने वाले शिवम तिवारी व शिवा तिवारी नशे में धुत होकर आए और उधार सामान मांगने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इससे आंख के पास गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी हत्या की धमकी देते हुए गल्ले में रहे 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। इस संबंध में मंझनपुर कोतवाल सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कर जांच कराई जा र...