रांची, अगस्त 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू रोड स्थित गौरीदत्त मंडेलिया स्कूल के समीप रहने वाले राजीव अग्रवाल को अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिस समय राजीव पर रॉड और धारदार हथियार से हमला हुआ, उस समय वे तिवारी गली में अपने प्रतिष्ठान में मौजूद थे। दुकानदार को जख्मी करने के बाद हमलावर साथ ले भागे थे। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें एक स्थान से घायल अवस्था में पाया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सेवा सदन में भर्ती कराया गया। अपराधियों के हमले में उनके सिर पर गहरे जख्म हो गए थे और शरीर के विभिन्न अंगों में अंदरूनी चोट लगी है। हमलावर उनका मोबाइल और पांच हजार रुपया भी लूट कर साथ ले गए। मामले में दुकानदार की पत्नी कांता अग्रवाल की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि तीन दिन पहले पंडरा के किसी व्यक्ति के ...