बदायूं, मई 28 -- शहर के गन्ना दफ्तर के पास एक दुकानदार पर उसके कर्मचारी ने पैसे के लेनदेन को लेकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गन्ना दफ्तर के पास का है। यहां मूल रूप से सीतापुर निवासी राजकमल साहू 48 वर्ष पुत्र जगदीश साहू कई सालों से सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय मथुरिया चौक के पास अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी शहर के इंदिरा चौक स्थित फूड मार्केट में मोमोज, बर्गर और चाऊमीन की दुकान है। इसी काम के लिए उन्होंने गन्ना दफ्तर के पास एक गोदाम ले रखा है। मंगलवार को राजकमल साहू अपने कारीगरों के साथ गोदा...