रांची, सितम्बर 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के युवा व्यवसायी गौतम कुमार राम उर्फ पप्पू का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर रविवार को समाजसेवी जनप्रतिनिधि, दुकानदार, ग्रामीण और स्वजन बेड़ो थाना थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान से मिले। उन्होंने थाना प्रभारी से पप्पू की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं की तहकीकात कर रही है जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव, पूर्व उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, मुखिया सुशांति भगत, पंचायत समिति सदस्य राखी भगत, बलराम सिंह, मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार और कुणाल वर्मा समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...