कानपुर, दिसम्बर 30 -- रावतपुर निवासी शिवसेवक शर्मा ने बताया कि वह मसवानपुर तिराहे के पास मोमोज का ठेला लगाते हैं। मंगलवार देर शाम एक युवक ने उनकी दुकान पर मोमोज खाए और पैसा मांगने पर गाली गलौज करने लगा। इसी दरम्यान उसका एक साथी भी आ गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपितों ने गर्म तेल की कढ़ाई उन पर फेंक दी। जिससे हाथ और छाती पर तेल के छींटे पड़ने से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि पैसे मांगने के विवाद में कढ़ाई गिर गई। कुछ छींटे दुकानदार पर पड़ गए है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...