उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। सोशल मीडिया पर बुधवार शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी ओवरब्रिज के नीचे स्थित जूता खरीदने आए एक युवक को दुकानदार और उसके कर्मियों ने बीच बाजार जमकर पीटना शुरू कर दिया। मामूली मोलभाव के दौरान हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में पकड़े गए युवक पुलिस से भी नोंकझोंक करता दिखाई दे रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एबी नगर मोहल्ला निवासी अतुल प्रजापति पुत्र मनोज बुधवार को अपने साथी आदित्य व प्रशांत के साथ ओवरब्रिज के नीचे संचालित तस्कीर की दुकान पर जूते खरीदने गए थे। जूते की कीमत को लेकर युवक और दुकानदार के बीच मोलतोल हो रहा था। तभी...