बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 3, बक्सर। शहर के एक रेडिमेड कपड़ा दुकानदार से एक शख्स ने पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। दुकानदार ने उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मुफस्सिल थाना के जगदीशपुर निवासी जितेंद्र पांडेय के मुताबिक मुनीम चौक के पास उनकी रेडिमेड कपड़ों की दुकान है। इटाढ़ी थाना के बसुधर गांव का राजकुमार रवानी उनकी दुकान पर कपड़ों की खरीदगी के लिए आता-जाता था। बाद में उसके साथ अच्छे संबंध हो गए। इसी बीच करीब छह साल पहले उसने झांसा देकर उनसे पांच लाख रुपये उधार लिए और कहा कि एक माह बाद लौटा दूंगा। छह साल गुजरने को हैं, लेकिन आज तक उसने पैसा नहीं दिया। उल्टे मांगने पर जान मारने की धमकी भी दे रहा है। जितेंद्र ने उसके खिलाफ टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...