फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद, संवाददाता। इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने अपने ही कर्मचारियों पर सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अहीरवाड़ा मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद निवासी विक्रम जिंदल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कि वह भूड़ कॉलोनी में मेन बड़खल सेक्टर-29 रोड पर, मॉडर्न विद्या मन्दिर स्कूल के नजदीक जय दुर्गा इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान चलाते हैं। दुकान पर एहसान, प्रिंस, व अब्दुल काफी समय से काम करते हैं। इस दुकान के अलावा 3-4 दुकानों को गोदाम के तौर पर लिया हुआ है, जिसमें सामान स्टोर किया जाता है। उन्होंने बताया कि 3 जून को दुकान पर ओरिएंट व क्रॉम्पटन के लगभग 150 पंखे आए थे। सामान को अपने दुकान पर काम करने वाले वर्कर प्रिंस, अब्दुल व एहसान के द्वारा गोदाम में ...