फरीदाबाद, मई 29 -- पलवल,संवाददाता। खोखा मालिक ने जूस के पैसे मांगे तो तोडफ़ोड़ कर उसके साथ मारपीट कर हवाई फॉयर करने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने खोखा मालिक की शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओँ में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, रजपुरा गांव निवासी जाहुल खान ने दी शिकायत में कहा है कि उसने चिरावटा गांव के सरपंच ब्रहम की जमीन ठेके पर ली हुई है। वहीं पर उसने एक चाय व जूस का खोखा लगा रखा है। 28 मई को देर शाम उसके पास जोधपुर गांव निवासी पवन का फोन आया कि भगत सिंह पुत्र चंदन ने दस गिलास जूस मंगाया है। उसके कुछ देर बाद खोखा पर जोधपुर गांव निवासी कपिल आया और जूस के लिए बोला तो उसने कहा कि आधे पैसे देदे, पैसा देने से मना कर आरोपी कपिल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके कुछ द...