संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दुधारा में स्थित एक मिठाई की दुकान पर जांच करने गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी से दुकानदार ने अभद्रता की। इतना ही नहीं अपने सहयोगियों की मदद से लिए गए मिठाई के नमूने को छीन लिया। ऐसा आरोप लगाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ दुधारा थाने में केस दर्ज कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार और एसएन गुप्ता का आरोप है कि राजकीय कार्य से जनहित में वे लोग दुधारा स्थित बांबे स्वीट पर निरीक्षण करने पहुंचे। दुकान मालिक दुकान संचालित करते मिले। मौके पर इनसे खाद्य कारोबार करने का खाद्य लाइसेंस पंजीकरण मांगा गया तो यह मौके पर तत्काल लाइसेंस नहीं दिखा पाए। यह कहने लगे कि बगल में पाकीजा नाम से भाई की दुकान है, वहां से वे खाद्य लाइसेंस लाकर दिखाते हैं। कुछ मि...