कानपुर, दिसम्बर 5 -- सरसौल। महाराजपुर में जनरल स्टोर चलाने वाले दुकानदार ने खाद्य निरीक्षक पर जांच के नाम पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है। पीड़ित ने महाराजपुर थाने में मामले की शिकायत की है। सरसौल निवासी राजेश गुप्ता का कस्बा स्थित बस स्टाप चौराहे के पास आयुष जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। राजेश का आरोप है कि बीती तीन दिसंबर की शाम खाद्य निरीक्षक दुकान में आए, उनके साथ एक व्यक्ति और था। वह लोग सामान की जांच करने लगे। इसके बाद उन्होंने दुकान से सामान का सैंपल भरे जाने की बात कही। एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर बोले कि एक लाख जुर्माना लगेगा और दुकान सीज कर दी जाएगी। कार्रवाई के डर से दुकानदार घबरा गया। इसी बीच खाद्य निरीक्षक बाहर निकलकर सड़क पर खड़ी अपनी कार में बैठ गए। तभी पीछे से उनके साथ मौजूद व्यक्ति व उनकी कार का चालक दुकान आ पहुंचे। आ...