नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा। दुकानदार पर कहासुनी के बाद युवक से मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस को बताया कि वह 20 नवंबर को वह मामूरा गांव में एक होटल के सामने विवेक की दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान विवेक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवेक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते पीड़ित को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...