बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- दुकानदार नहीं आ रहे बाज, कभी भी हो सकता है हादसा चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक के दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क पर ही दुकानें सजा दी रही हैं। खरीदारों की भीड़ के कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है। इससे खासकर बड़े वाहनों को चौक से होकर गुजरने में काफी परेशानी होती है। हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्द आम्बेडकर चौक से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...