संतकबीरनगर, मई 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी दो सगे भाइयों की दुकान पर चार लोग लाठी डंडा लेकर चढ़ गए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें मारपीट कर पूरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया पाण्डेय गांव निवासी राम सिंह पुत्र देवतादीन ने बताया कि प्रतिदिन की भांति अपने सगे भाई जय सिंह के साथ दुकान पर काम कर रहा था। जिसके बाद ग्राम-दूलमपुर के राजू पुत्र रामफेर, कृष्णा मोहन पुत्र रामफेर, अमित यादव पुत्र सुरेश डाक्टर, प्रमोद पुत्र इन्द्रजीत ने गोलबन्द होकर लाडी-डण्डे से हम दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जिसमें हमे व हमारे भाई जय सिंह को भी चोट आई...