बदायूं, मई 28 -- उधार के रुपये का तकादा करने पर दुकानदार दंपति ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। दंपति सड़क पर बैठ गए, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया और वे वापस घर आ गए। दंपत्ति ने उधार न चुका पाने पर दुकान में ताला लगाने का आरोप लगाया। फैसले के बाद उधारी की रकम किस्तों में चुकाने पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...