भभुआ, अगस्त 29 -- घर से हाथों में थैला लेकर मंडी में नहीं निकल रहे हैं ग्राहक, दुकानदार पॉलीथिन में देते हैं खरीद की गई हर सामग्री वर्ष 2022 के जुलाई माह से पूरे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर है पूर्ण प्रतिबंध वर्ष 2025 में पर्यावरण दिवस प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर था केंद्रित 20 किलो के आसपस पॉलीथिन की है रोजाना खपत 03 हजार से अधिक दुकानदार पॉलीथिन में देते हैं सामान (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर की मंडियों में पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। जबकि इसके उपयोग पर वर्ष 2022 के जुलाई माह से ही प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बावजूद बाजार में पतली पॉलीथिन में समान दिए जा रहे हैं। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि दुकानदार द्वारा अपने ग्राहकों को 50 माईक्रोन से कम मुटाई वाले पॉलीथिन में किसी तरह की सामग्री नहीं...