गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार क्रेडिट कार्ड से रुपये निकालने के नाम पर करीब सवा आठ लाख रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी दुकानदार दो प्रतिशत कमीशन पर कार्ड से रुपये निकाला करता था। पीड़ित ने थाना कौशांबी में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। लाजपत नगर निवासी दुर्गेश कुमार का कहना है कि वह वैशाली स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान से करीब एक साल से दो प्रतिशत कमीशन देकर अपने क्रेडिट कार्ड से रुपये निकाला करते थे। दुर्गेश के अनुसार, 29 मार्च को उन्होंने उक्त दुकान से अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए तीन ट्रांजेक्शन में करीब ढाई लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके बाद दो और चार अप्रैल को उन्होंने करीब पांच लाख 70 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन की थी। कुल मिलाकर, उन्होंने करीब सवा आठ लाख रुपये वैशाली स...