बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता बबेरु थानाक्षेत्र के कस्बा स्थित दूलथोक निवासी मीनाक्ष के मुताबिक, तिंदवारी रोड चौराहे के पास पतंजलि आरोग्य केंद्र चलाता है। रात करीब साढ़े सात बजे दुकान पर बैठा था। गांव निवासी रामांकुश मोटर साइकिल से दुकान आया। हाथ में लोहे की रॉड लिए दुकान के आगे गालीगलौज करते हुए धमकी दी बोला, अपना मकान और दुकान उसके नाम कर दो और रॉड लेकर मारपीट करने लगा। जान बचाने के लिए दुकान से भाग और लोगों की भीड़ बढती देख जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। इसकी सूचना 112 पर फोन कर दी। थोड़ी देर बाद दुकान बंदकर घर वापस जाते समय रामांकुश पीछे से आया और रॉड से सिर पर हमला कर गिरा दिया। मारने पीटने लगा। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया तो जान से मारने की बात कहते हुए भाग गया। पीड़त ने आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ...