मिर्जापुर, मई 31 -- मिर्जापुर। क्षेत्र के नरायनपुर स्थित विन्ध्यवासिनी टायर के दुकानदार को जान से मारने की मिली धमकी मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुकान के मालिक गणेश शंकर यादव ने बताया कि 30 मई को सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो एक बन्द लिफाफा मिला। जिसके बारे में एक मोबाइल नम्बर से कई बार फोन किया गया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...