रुद्रपुर, अगस्त 4 -- रुद्रपुर। दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तपन घोष पुत्र निर्मल घोष निवासी वार्ड नंबर 03 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परचून की दुकान चलाता है। रविवार को वह बाजार गया था और दुकान पर अपने भाई अनूप को बैठा गया था। उसकी गैर मौजूदगी में पत्नी का जीजा दिनेश पाल पुत्र रामश्रम पाल मूल निवासी बीसलपुर पीलीभीत अपने एक साथी के साथ दुकान पर आया और अनूप से गाली-गलौज करते हुए पूछने लगा कि तपन कहां है। जवाब मिलने पर उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह उसे बार-बार फोन कर धमका रहा है। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...