कन्नौज, अप्रैल 30 -- कन्नौज, संवाददाता। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में दुकानदार को बंधक बनाकर मारपीट एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ माल व नगदी भी बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस टीम ने उनके पास से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि विगत 2 अप्रैल की देर रात्रि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में लुटेरों ने कार वॉशिंग दुकानदार को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कंप्रेसर, धुलाई मशीन, सोलर इनवर्टर व 4 बैटरी सहित सहित हजारों रपये का माल लूट लिया गया था। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार श्याम सुंदर दुबे पुत्र सतीश प्रसाद दुबे निवासी नई बस्ती गंगेश्वर नाथ मंदिर बिशनगढ़ रोड छिबरामऊ ने को...