प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- दिलीपपुर इलाके से अगवा किशोरी के रिश्तेदार को गुरुवार अपरान्ह पकड़ने पहुंची पुलिस ने सड़क पर उसकी पिटाई की। वह जमीन पर लेट गया तो पिटाई करते हुए उसे घसीटकर जीप में बैठा लिया। आरोप है कि थाने ले जाने के बाद भी उसकी पिटाई की गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंधई थाना क्षेत्र के रामपुर कांपा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार यादव दीवानगंज बाजार में बेलखरनाथ रोड पर हार्डवेयर की दुकान चलाता है। गुरुवार अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे दिलीपपुर पुलिस निजी वाहन से उसे पकड़ने पहुंची। पुलिस वाले जितेन्द्र यादव को थाने ले जाने लगे। उसने कारण पूछा तो पुलिसकर्मी भड़क गए। वह पुलिस के साथ जाने का विरोध करते हुए जमीन पर लेट गया। पुलिसवाले उसे मारपीट कर गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। जितेंद्र के परिजनों ने बताया कि उसक...