जमुई, अगस्त 27 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सिगरेट के खराब होने से वापस लौटने और पैसा वापस देने के विवाद में दो युवक ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। मामला टाउन थाना क्षेत्र के महुगांय गांव का है। घायल दुकानदार और उसकी पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टाउन थाना के महुगांय गांव में शंकर शाह के किराना दुकान में दो युवक सिगरेट लेने के लिए आए। बाद में सिगरेट को खराब बताकर वापस लौटने का दबाव बनाया। इसी बात को लेकर दुकानदार और दोनों युवक में विवाद बढ़ गया। इसी बीच युवक बादल कुमार सिंह और विशाल कुमार सिंह पर आरोप है कि दुकानदार को दुकान से खींचकर पिटाई कर दी। जिससे वे घायल हो गए। बचाव में आई पत्नी की भी पिटाई कर दी। दुकानदार ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके दुकान में तोड़फोड़ मचाते हुए आठ हजार नगद भी ले लिया। स...