आजमगढ़, जून 15 -- आजमगढ़। नगर से सटे अजमतगढ़ कोडर गांव में अतलस पोखरे के पास एक युवक गुमटी में दुकान कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। रविवार की दोपहर को सदर तहसील के तहसीलदार शैलेश कुमार शिकायत मिलने पर पहुंचे थे। तहसीलदार ने कहा कि अतलस पोखरा, जो अमृत सरोवर योजना के तहत वहां पर अगल-बगल पेड़ लगाए गए थे। जहां उन पेड़ों को काटकर गुमती रख दी गई। उक्त गुमटी को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी गुमटी नहीं हटाया गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार गुमती में दुकान खोले दुकानदार गुलशन प्रजापति से बातचीत के दौरान उसे थप्पड़ जड़ दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...