गोरखपुर, नवम्बर 4 -- कुसम्ही बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में मंगलवार को एक उचक्के ने ज्वेलरी दुकानदार को झांसे में लेकर करीब पांच लाख रुपये का सोना उड़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, कुसम्ही निवासी यशराज वर्मा पुत्र गया वर्मा अपने घर में ही शिव शक्ति ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। मंगलवार को करीब 10 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से दुकान पर पहुंचा और सोने का लॉकेट व कान की बाली दिखाने को कहा। दुकानदार ने कुछ डिजाइन दिखाई, जिस पर ग्राहक ने कहा कि "थोड़ा बड़ा दिखाइए।" दुकानदार दूसरी दुकान से कुछ गहने लेकर लाया। इसी दौरान ग्राहक ने 45 ग्राम सोने के जेवर को अलग रखते हुए कहा कि "इसे लाल कपड़े से ढक दीजिए, अभी गुरुजी से पैसे लेकर आता हूं।" ...