बस्ती, अप्रैल 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा चौराहे पर पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर हार्डवेयर की दुकान पर ग्राहक बनकर एक उचक्का 10 हजार रुपये लेकर भाग निकला। महिला दुकानदार ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह बाइक लेकर भागने में कायमाब रहा। उसके भागते समय का फुटेज एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद महिला दुकानदार ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महादेवा चौराहे पर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर साढ़े नौ बजे शकुंतला देवी पत्नी रमापति चौधरी बैठी हुई थी। तभी एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया। उसने शकुंतला देवी से कील, कांटी और रस्सी मांगी। शकुंतला देवी सामान निकालने लगी। शंकुतला देवी के अनुसार तभी इस व्यक्ति ने कहा...