चतरा, अगस्त 18 -- चतरा प्रतिनिधि। शहर के दिभा मुहल्ला में भाग्य ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर घुसे दो युवकों ने सोने की दो अंगुठी को लेकर फरार हो गये। घटना रविवार की डेढ़ बजे दिन की है। दुकान के मालिक राजेश सोनी ने इस संदर्भ में सदर थाना में आवेदन दिया है। राजेश ने बताया कि दो युवक बाईक से आये। दोनों मास्क लगाये और कैप पहने हुए थे। दुकान में आने के बाद उसने सोने की अंगुठी को दिखाने बोला। जिस पर उसे कई प्रकार के अंगुठी दिखाया गया। जब मैं काउंटर से और कुछ निकालने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान दो सोने की अंगुठी को लेकर दोनों अपनी बाईक से फरार हो गये। दोनों सोने की अंगुठी की कीमत सत्तर हजार के आस-पास है। हल्ला करने पर जबतक लोग इकठ्ठा होते तबतक वह भाग गया था। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार मौके पर पहुंचकर चोरों की गिरफ्तारी को लेकर सीसीटीवी फ...