सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- कादीपुर संवाददाता। चाय पान की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की रास्ते में पिटाई करने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के मैनेपारा गांव के राम आनंद की कादीपुर में चाय पान की दुकान है। बताया गया कि रविवार की रात लगभग दस बजे दुकान बंद करके राम आनंद अपने गांव जा रहे थे। आरोप है कि बरवारीपुर पेट्रोल पंप से मैनेपारा रोड पर जैसे मुड़े तभी आरोपियों ने सरिया, डंडा एवं कुल्हाड़ी से उन्हें मारा पीटा। जिससे उनका सिर फट गया एवं हाथ भी टूट गया । घायलावस्था में उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां पर उनका उपचार हो रहा है।घायल के भाई राम मतोले याद...