अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली के मानिक चौक पर तेरहवीं से लौट रहे दुकानदार को गोली मारने के मुख्य आरोपी ने गुरुवार शाम अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं,पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी है। बता दें कि मानिक चौक निवासी सुजल गुप्ता तमोलीपाड़ा स्थित एक परिचित के यहां तेरहवीं में शामिल होने गए थे। वहां से वह मामा दीपक के साथ पैदल-पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में एक युवक ने दीपक के कंधे पर हाथ रख लिया था। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। तभी आरोपी युवकों ने मारपीट कर तमंचे से फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक गोली सुजल गुप्ता के कंधे में लगी थी। नाना की तहरीर पर पुलिस ने कान्हा पंडित समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। पुलिस का दबाव...