चंदौली, जून 4 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में सोमवार की शाम को शराब ठेका के पास एक बाक्स दुकानदार फिरोज को मनबढ़ युवक ने असलहा लेकर धमकी दी है। भयभीत और पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर बलुआ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेवड़ी गांव निवासी एक युवक सोमवार की शाम को असलहा लहराते हुए कम्पोजिट शराब की दुकान के बगल में बाक्स दुकानदार के सामने बोतल पटककर फोड़ दिया। दुकानदार के विरोध करने पर असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस ने युवक को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया। सीओ रघुराज ने बताया कि दुकानदार को असलहा लगाकर जान से धमकी देने वाले आरोपी सेवड़ी गांव निवासी अन्नू पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित दुकानदार के तहर...