कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। सचेंडी के दुकानदार को क्राइम ब्रांच का दरोगा बताकर बताकर घर से अगवा कर किदवईनगर स्थित होटल और फिर पुलिस चौकी लाकर पीटने, लूटने के मामले में एसीपी पनकी की जांच के बाद सचेंडी थाने में चौकी इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना में प्रयुक्त हुई आरोपी दरोगा प्रवास शर्मा की कार नंबर के आधार पर कार्रवाई हुई। इसके साथ ही पांच और लोगों के खिलाफ अपहरण व लूट की धारा में एफआईआर लिखी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। सिद्धपुर गांव निवासी परचून दुकानदार राम बहादुर ने बताया कि दो जुलाई को रात 8 बजे घर पर 5-6 लोग आए। खुद को क्राइम ब्रांच बताकर कार में घसीटने लगे। पत्नी और बच्चों ने रोका तो उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद कार में बिठाया और रास्ते भर पीटते हुए नौबस्त...