रुद्रपुर, फरवरी 2 -- सितारगंज, संवाददाता। दुकानदार पर जानलेवा हमला कर नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हुए संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है। इधर, दुकानदार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लूट व जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घायल दुकानदार की हालत नाजुक बताई गई है। गुड्डू सक्सेना निवासी वार्ड छह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बड़े भाई राकेश सक्सेना पुत्र पूरन लाल सितारगंज में एसएच हॉस्पिटल सितारगंज के सामने हाईवे के किनारे चाय, पानी, परचून आदि का खोखा चलाते हैं। राकेश रात में उसी खोखे में सोते हैं। शनिवार सुबह करीब छह बजे उसकी भाभी अंजू जब खोखे पर गईं तो राकेश खोखे के अंदर जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। सिर से काफी खून निकला हुआ था। खोखे के ...