बिजनौर, जून 9 -- नगर के व्यस्ततम बाजार में एक सिगरेट थोक व्यापारी की दुकान से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति दुकानदार से 13200 कीमत के सिगरेट के तीन डिब्बे के लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने घटना की जानकारी तहरीर द्वारा पुलिस को सौंप दी। घटना उसकी दुकान के सामने स्थित उसके भाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बड़ा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के निकट संजय अग्रवाल पुत्र भूषण शरण निवासी मुहल्ला मानकचंद की बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि की थोक की दुकान है। आरोप है कि शनिवार को एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति संजय अग्रवाल की दुकान पर पहुंचे और एक व्यक्ति बाइक से उतर कर दुकान में जाकर उसने तीन डिब्बे गोल्ड फ्लैक सिगरेट का मांगा, जबकि बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बाहर ही खड़े रहे। व्यापारी ने अंदर से तीन डिब्बा गोल्ड फ्लैक लाकर काउंटर पर रखा दिया, तभी दुकान म...