समस्तीपुर, जनवरी 14 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मंगल हाट के निकट किराना दुकानदार के साथ कतिपय लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी ने डायल 112 को कॉल करके बुलाया। तब तक सभी भाग गया था। टीम ने तीनों जख्मी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जिसे उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि समर्था निवासी जख्मी वीरन भगत, प्रियांशु कुमार और गौतम कुमार मालाकार को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। बताया जाता कि समान ख़रीदने आये ग्राहकों ने जल्दीबाजी में समान नहीं दिए जाने के कारण विवाद होना बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...