पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना के गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप चाय- पान दुकानदार के साथ मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। वह फारबिसगंज का रहने वाला है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्राइवेट गार्ड प्रदाता एक संस्था का संचालक है। पुलिस ने प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि बुधवार रात को चाय- पान दुकानदार के साथ कुछ मनचलों ने मारपीट कर दी थी। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोप है कि शोर- शराबा सुनकर जैसे ही लोग वहां जमा होने लगे कि आरोपी फायर करते भाग निकले थे। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...