गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में दो शातिरों ने एक दुकानदार से मोबाइल लेकर उसकी सिम चोरी कर दिया। सिम के जरिए शातिरों ने दुकानदार के बैंक खाते से 1.15 लाख रुपये निकाल लिए। नया सिम कार्ड डालने के बाद दुकानदार को रुपये निकलने का पता चला। दुकानदार की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। राजेंद्र नगर की धनपत कॉलोनी में रहने वाले जयकरण घर के पास में ही छोटी सी दुकान चलाते हैं। जयकरण के अनुसार 24 सितंबर की रात करीब आठ बजे उनकी दुकान पर दो युवक पहुंचे। कॉल करने के बहाने उनका मोबाइल मांगा। कुछ देर बाद युवक मोबाइल वापस कर चले गए। 25 सितंबर की सुबह उन्हें पता चला कि मोबाइल में सिमकार्ड ही नहीं है। उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल करके सिम को ब्लॉक कराया। शाम को नई सिम जारी कराई और मोबाइल में डालकर नंब...