गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- ट्रांस हिंडन। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने दुकानदार के भाई को कार से घसीटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे को पुलिस तलाश कर रही है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बागपत निवासी हैप्पी कुमार और भोजपुर निवासी सुनील कुमार हैं। दोनों अपने तीसरे साथी संग 17 फरवरी की रात शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में महावीर पार्क के पास संदीप बत्रा की दुकान पर सिगरेट लेने गए थे। दुकान बंद करने के चलते इनकार करने पर तीनों ने उनसे मारपीट की थी। बचाव में आए संदीप के भाई संजय का ईंट मारकर सिर फोड़कर तीनों वहां से भाग रहे थे। इन्हें रोकने का प्रयास कर रहे संजय को कार से टक्कर मारने के बाद उन्हें काफी दूर तक घसीटा था। संजय के गिरने पर आरोपी उनके पैर रौंदते हुए फरार हो गए थे। एसीपी ने बताया कि घटनास...