जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- शहर के अस्पताल मोड़ के समीप दिनदहाड़े हुई घटना, मची अफरातफरी पहले की थी पिटाई, इलाज करा लौटने के दौरान दूसरी बार किया हमला दुकान खोलने के विवाद में पिता को भी किया गया था जख्मी घटना का कारण आपसी विवाद, पुलिस कर रही अनुसंधान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के अस्पताल मोड़ के आसपास गुरुवार को अपराहन में सब्जी मंडी हाट एरिया के निवासी एक दुकानदार के पुत्र सुदल कुमार पर जानलेवा हमला कर चाकू से प्रहार किया जिसमें ऊक्त युवक बुरी तरह घायल हो गए। जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है। उनके शरीर के चार जगहों पर धारदार हथियार के जख्म के निशान हैं। युवक का नाक बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना का कारण सब्जी हाट सब्जी एरिया के ही निवासी दो लोगों के साथ का आपसी विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचन...