कुशीनगर, सितम्बर 18 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर-16 लोहेपार घिवही टोला निवासी एक दुकानदार को शाम करीब साढ़े छह बजे कुछ बदमाशों ने पान-गुटखा को लेकर विवाद कर लिया। पांच की संख्या में बाइकसवार बदमाशों ने दुकानदार के पेट में चाकू घोंप दिया। बीच बचाव करने गई उसकी पत्नी भी जख्मी हो गई। दोनों घायलों को सीएचसी मोतीचक मथौली में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार तैयब अंसारी पुत्र स्व. हमीद अंसारी उम्र (50) लोहेपार चौराहे पर पान की दुकान चलाता है। बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे चार-पांच की संख्या में बाइकसवार कुछ बदमाश किस्म के लोग आए और पान-गुटखा को लेकर कहासुनी करने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने तैयब...