गोरखपुर, मई 11 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में शुक्रवार की देर रात किराना दुकानदार के मकान और दुकान में अचानक आग लग गई। घर में ज्वलशील पदार्थ होने की वजह से चंद मिनटों में आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। घटना में दुकानदार की पत्नी बेहोश हो गईं और एक बच्ची झुलस गई। गांव के युवकों ने परिवार की तीन बच्चियों को आग से बचा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। बद्रीनाथ कसौधन की गांव में मकान में ही किराना और बीज की दुकान है। घर के एक कमरे में भी दुकान का सामान रखे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि रात में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी किराने के सामान पर गिरने से आग भड़क गई होगी और तेज आवाज के साथ आग की लपटों से पूरा घर घिर गया। श...