अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर में रविवार की रात दुकानदार के घर के बाहर बाइकर्स ने हवाई फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पीड़ित ने तीन लोगों पर शक जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मोहल्ला श्याम नगर निवासी रितिश जैन किराने की दुकान करते हैं। पीड़ित के अनुसार रविवार की रात करीब एक बजे वह घर पर सो रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक घर के बाहर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...