कानपुर, जून 20 -- कल्याणपुर, संवददाता। रावतपुर में एक जूस दुकानदार का मोबाइल लेकर शातिर ने यूपीआई के जरिए एक लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रावतपुर निवासी त्रिभुवन कुशवाहा की डबल पुलिया पर फल और जूस की दुकान हैं। दुकान पर ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड और स्पीकर लगा है। मई माह में स्पीकर खराब होने पर उन्होंने कंपनी से शिकायत की थी। कंपनी से दुकान पहुंचे अंकुर साहू नाम का युवक स्पीकर ठीक कर चला गया। आरोप है कि कुछ दिन बाद दोबारा दुकान पर आया त्रिभुवन से अच्छी सेवा मिलने का आश्वासन देकर दूसरी कंपनी का क्यूआर लगाने की बात कही। त्रिभुवन के सहमत होने पर अंकुर ने कंपनी को रिक्वेस्ट भेजने के नाम पर उनका मोबाइल लेकर एक लाख की रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी। बैंक से मामले की जानकारी हो...