मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर बेदौली गांव के दुकानदार के खाते में साइबर ठगी का पैसा मंगाने वाले आठ ठगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने खाते में कुल पांच लाख रुपए फ्रीज कराया है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। बेदौली गांव निवासी दिलीप कुमार विश्वकर्मा की पड़री के रसौरा गांव में मोटर बाइंडिंग की दुकान है। दिलीप ने बताया कि उनके बगल में पड़री के भुईली पांडेय के रजनीश मिश्रा की बीज की दुकान है। रजनीश का वाहन दुबेपुर गांव के विकास यादव चलाता है। दोनों ने मिलकर साजिश के तहत 13 जुलाई 2024 को कोटक बैंक शाखा तरकारपुर में खाता खुलावाया। एक सिम भी मेरे नाम से लिए। एटीएम कार्ड, खाता संबंधी कागजात अपने पास रख लिए और कहा कि मेरा पैसा तुम्हारे खाते में आएगा। उसके बाद एटीएम कार्ड ...