गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। फर्रुखनगर में सैनी स्वीट्स के दुकानदार की समोसा खरीदने के विवाद को लेकर हुई हत्या में शामिल पांचवें आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गत 12 मई को 28 वर्षीय दुकानदार राकेश सैनी अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान चार-पांच लड़के उसकी दुकान पर आए थे। समोसा लेने को लेकर उनके बीच आपसी कहासुनी हो गई थी। इन युवकों ने राकेश को पीटा था। राकेश ने थाना फर्रुखनगर में इन युवकों के खिलाफ शिकायत दे दी थी। इस रंजिश को रखते हुए इन युवकों ने 13 मई को दुकान पर पहुंचकर राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। थाना फर्रुखनगर में यह मामला दर्ज हुआ था। हत्या के इस मामले में झज्जर के गांव इस्माइलपुर निवासी विकास उर्फ तुरी फरार चल रहा था। अपराध शाखा, फर्रुखनगर ...