छपरा, मई 24 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार मोहल्ले के रहने वाले परचून दुकानदार 37 वर्षीय रामू कुमार की संदेहात्मक स्थिति में मौत हो गई। खून से लथपथ स्थिति में परिजन छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी नंदिनी देवी ने छपरा मंडल कारा के जेल सिपाही शिव शंकर सिंह को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस को दिए गए बयान में उन्होंने कहा है कि उनके पति को जेल के सिपाही शिव शंकर सिंह रात में 8:30 बजे बुलाकर नैनी गांव में शादी में ले गए। सिपाही ने रेल ओवर ब्रिज से धकेल कर पति की हत्या कर दी। नंदिनी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति की बाइक जेल सिपाही दो महीने से अपने पास रखे हुए थे और मांगने पर नहीं दे रहे थे। पत्नी ने बताया है कि...