लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- रजागंज, संवाददाता। गोला में रह रहे शहाबुद्दीनपुर के 45 वर्षीय प्रमोद कुमार वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रमोद मूल रूप से शाहबुद्दीन के रहने वाले थे और पिछले कई वर्षों से रजागंज में मेडिकल स्टोर चला रहे थे। कुछ समय से वे गोला में रह रहे थे तथा प्रतिदिन बाइक से गोला से रजागंज आते जाते थे। इन दिनों ओवरब्रिज निर्माण के कारण सड़क बंद होने से उन्हें अक्सर रात में ट्रेन से सफर करना पड़ रहा था। सोमवार देर रात भी वे अपने नियत समय पर घर लौट रहे थे, लेकिन सुबह ग्रामीणों ने उन्हें रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा। यह दृश्य देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने...