बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- दुकानदार की मौत से गुस्साए बीज विक्रेता सीड्स एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी बोले: कृषि विभाग बना बिचौलियों का अड्डा, डीएम से करेंगे शिकायत फोटो: विक्रेता: बिहारशरीफ में मंगलवार को बैठक करते नालंदा सीड्स एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन के सदस्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। एक कीटनाशक दुकानदार की हृदयघात से हुई मौत ने जिला कृषि विभाग और बीज विक्रेताओं के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर दी है। नालंदा सीड्स एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने जिला कृषि पदाधिकारी और उनके कार्यालय पर प्रताड़ना, भयादोहन और अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कार्यालय पूरी तरह से बिचौलियों का अड्डा बन गया है। मंगलवार को हुई एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसके खिलाफ जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेग...